महराजगंज: घुघली क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज गंगराई में सोमवार को चार ग्रुपों में आयोजित ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के ग्रुप ए में सफरीना, हसीना एवं मधु पटेल ग्रुप बी में ज्योति ,आरिफा ,रुकमणि ग्रुप सी में सौम्या पटेल ,कुसुम, प्रतिभा ग्रुप डी में सत्यम पटेल, आफरीन, सना सिद्दीकी ने प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन मेधावियों को डा. उस्मान ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभा निखरती हैं। प्रधानाचार्य मोहम्मद तकसीम ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने किया। इस अवसर पर कृष्णमोहन जायसवाल, साधना पटेल, नादिया खान, जुलेखा खातून ,गो¨वद प्रसाद, मोहम्मद अकरम, तुलसी ¨सह, अशोक तिवारी ,जमालुद्दीन,आनंद, दीपक, गिरिजेश राहुल यादव, बबीता विश्वकर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Sources :- Jagran.com