परतावल/महराजगंज। आज पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज, परतावल बाजार में चल रहे 3 दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का समापन वार्षिकोत्सव के साथ हुआ समाप्त।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललित वार्ष्णेय, शैलजा पाण्डेय ने अपनी मधुर वाणी से बच्चों को खूब रोमांचित किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं सभी अभिभावकों का स्वागत अभिनन्दन ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर वीणा वादिनि के पूजा अर्चन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर सुमित कुमार ने कहा कि जितने भी लोग परिवार से ज्यादा मोबाइल पर अधिक समय व्यस्त रहते हैं, तो इसका सीधा दुष्प्रभाव उनके बच्चों पर पड़ता हैं।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों के द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी मेला में विभिन्न प्रकार की जिसमें चंद्रयान 3, एयर प्रदूषण, ह्यूमन हर्ट्स 3D मॉडल, नेचर फ्रेमिंग, रैन वॉटर हार्वेस्टिंग, बिग गैस प्लांट, माइक्रो स्कोप, केमेस्ट्री मॉडल, एसिड रैन वर्किंग मॉडल, इकनॉमिक डिक्शनरी आदि बनाई गई थी।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने किया तीन दिवसीय खेल में विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर विज्ञान एवं वाणिज्य विभाग प्रभारी आनन्द सोनी, डाक्टर अंशुमान त्रिपाठी, सुंदरम कृष्ण त्रिपाठी, रवि प्रकाश द्विवेदी, अजीत श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, अनीता त्रिपाठी, खेल अध्यापक नवी आलम अंसारी, अजय कुमार सैनी, प्रमेन्द्र वर्मा, कन्हैया यादव, रजत तिवारी, आदि उपस्थित रहे।