महराजगंज: लॉकडाउन में किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है। खासकर फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते सब्जी मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रही हैं। बिक्री कम होने से दुकानदार भी परेशान है। गांव से दूधवाला शहर तक नहीं पहुंच पा रहा। पुलिस रास्ते में उठक बैठक करा दे रही है।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
परतावल के रहने वाले गुड्डू ने बताया कि किसान मंडी तक नहीं पहुंच जा रहे हैं। समय का निर्धारण होने से काफी परेशानी हो रही है। मौसम बदलने से सब्जी मार्केट में काम आ पा रही है। लॉकडाउन से पहले रोजाना छह क्विंटल आलू, प्याज व हरी सब्जी बिक जा रही थी लेकिन इस समय खपत आधी हो गई है।
बड़हरा लाला निवासी देवीदीन दूध के कारोबारी है। लॉकडाउन से पहले तीन सौ क्विंटल दूध की खपत करा देते थे, लेकिन दूध को लेकर परेशानी हो रही है। गांव से मुख्यालय आने तक दोपहर हो जा रहा है। नगर पालिका की ओर से जारी पास को पुलिस नहीं मान रही है। जिसकी वजह से दूध की बिक्री प्रभावित हुई है।