महराजगंज: लॉकडाउन में किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है। खासकर फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते सब्जी मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रही हैं। बिक्री कम होने से दुकानदार भी परेशान है। गांव से दूधवाला शहर तक नहीं पहुंच पा रहा। पुलिस रास्ते में उठक बैठक करा दे रही है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
परतावल के रहने वाले गुड्डू ने बताया कि किसान मंडी तक नहीं पहुंच जा रहे हैं। समय का निर्धारण होने से काफी परेशानी हो रही है। मौसम बदलने से सब्जी मार्केट में काम आ पा रही है। लॉकडाउन से पहले रोजाना छह क्विंटल आलू, प्याज व हरी सब्जी बिक जा रही थी लेकिन इस समय खपत आधी हो गई है।
बड़हरा लाला निवासी देवीदीन दूध के कारोबारी है। लॉकडाउन से पहले तीन सौ क्विंटल दूध की खपत करा देते थे, लेकिन दूध को लेकर परेशानी हो रही है। गांव से मुख्यालय आने तक दोपहर हो जा रहा है। नगर पालिका की ओर से जारी पास को पुलिस नहीं मान रही है। जिसकी वजह से दूध की बिक्री प्रभावित हुई है।