कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरे सतर्कता के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है
महराजगंज: जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर शुक्रवार को मूल्यांकन के चौथे दिन 14995 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए किया गया । मूल्यांकन के चौथे दिन महराजगंज इंटर कालेज एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में कुल 392 परीक्षकों ने कापियां जांचने का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन हो रहा है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
महराजगंज इंटर कालेज में 144 व जीएसवीएस इंटर कालेज में 248 परीक्षकों ने कुल 14995 कापियों के मूल्यांकन का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन का कार्य चौथे दिन सफलता पूर्वक पूरा किया गया । कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरे सतर्कता के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है। रोजाना मूल्यांकन कक्षों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है।