महराजगंज। जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महराजगंज लोक रंजन महोत्सव में

महराजगंज। जिले में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महराजगंज लोक रंजन महोत्सव में प्रतिभाग करने के बाबत कलाकारों के चयन के लिए रविवार को ऑडिशन हुआ। नगर के एक मैरेज हाल में आयोजित ऑडिशन में 42 स्कूलों के विद्यार्थियों के अलावा 45 कलाकारों ने भाग लिया। चयन समिति के लोगों ने ऑडिशन के बाद महोत्सव में प्रतिभाग के लिए कलाकारों के चयन की बात कही।
- मैजिक में आमने सामने बैठने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े
- नगर पंचायत परतावल के टैक्सी स्टैंड की हुई नीलामी
- गोरखपुर में यातायात पुलिस का सघन चेकिंग अभियान
- जिला पंचायत सभागार में 2025- 2026 हेतु विभिन्न आय-व्यय के मदों हेतु बजट सर्वसम्मति से पारित
- निचलौल ब्लाक के ग्राम प्रधान वित्तीय अनियमितता के दोषी पाए गए हैं
महोत्सव के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ऑडिशन में प्रतिभाग करने के लिए कुल 42 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से चार स्कूलों के बच्चों ने स्वागतगान की तैयारी की थी। तीन स्कूलों के बच्चे सरस्वती वंदना की तैयारी करके आए थे जबकि 35 विद्यालयों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करके आए थे। इनके अलावा ऑडिशन में विभिन्न विधाओं के 45 कलाकार भी शामिल हुए। ऑडिशन के दौरान सभी विद्यार्थियों व कलाकारों ने बेहतर प्रस्तुति देने की कोशिश की। आयोजन समिति के लोगों ने महोत्सव में शामिल करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों व विद्यार्थियों को सूचीबद्ध किया। डीआईओस ने कहा कि चयनित प्रतिभागियों को फोन से उनके चयन के बारे में जानकारी दे दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामसिंहासन प्रेम, अपर जिलाधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, वीरेंद्र सिंह, डॉ. घनश्याम पांडेय, डॉ. घनश्याम शर्मा, डॉ. परशुराम गुप्त, विमल कुमार पांडेय, अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर पटेल, ज्योतिष मणि त्रिपाठी, विन्ध्यवासिनी सिंह, डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी, महेंद्रानंद जायसवाल, जीवेश मिश्रा, देवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
Sources :- amarujala.com