कोरोना से बचाव के लिए विदेश व देश के अन्य महानगरों से लौटे 5164 लोगों को प्रशासन की निगरानी में क्वारंटीन किया जा रहा है।
कोरोना से बचाव के लिए विदेश व देश के अन्य महानगरों से लौटे 5164 लोगों को प्रशासन की निगरानी में क्वारंटीन किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान पलायन करके आए 1352 लोगों को गांव के बाहर स्कूल व सचिवालय में क्वारंटीन किया जा रहा है। इनके अलावा 3812 लोग घर पर ही होम क्वारंटीन हैं। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने सभी ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया है कि वह बाहर से आए लोगों को गांव-गांव में बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में रहने व भोजन का व्यवस्था कराएं।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
स्वास्थ्य जांच को लगाई गई 24 टीम
सभी ब्लाक में बाहर से आए लोगों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 24 टीम का गठन किया है। यह टीम गांव-गांव बनाए गए क्वारंटीन वार्ड में पहुंच रही है। वहां ग्राम प्रधानों से बाहर से आए लोगों की सूची लेकर उनके सेहत की निगरानी कर रही है। सभी को हिदायत दिया जा रहा है कि चौदह दिन वह वार्ड से बाहर ना निकलें। इसके अलावा चौकीदार, सफाई कर्मी व सेक्रेटरी की भी ड्यूटी लगाई गई है।