महराजगंज के परतावल क्षेत्र के माधोपुर गांव में बने क्वारंटीन से उठाकर एक संदिग्ध युवक को प्रशासन और पुलिस ने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। केन्द्र सरकार से सूचना मिली थी कि दुबई से यह युवक जिन लोगों के साथ आया, उनमें से किसी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
अचानक विशेष एंबुलेंस और पीपीई किट के साथ पहुंची प्रशासनिक टीम को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस युवक के साथ क्वारंटीन दो अन्य युवकों को इसकी जानकारी हुई तो वे बाहर भाग निकले। बताया जाता है कि यह युवक दुबई से तीन दिन पहले यहां आया था। उसे दो अन्य युवकों के साथ प्राइमरी स्कूल में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया था। चर्चाओं के अनुसार उसने साथ रह रहे लोगों से कहा कि उसकी जांच नहीं हुई और उसके साथ वाले की जांच रिपोर्ट संदिग्ध है। इसको लेकर हड़कंप मच गया। इसी बीच केन्द्र सरकार से मिली सूचना के आधार पर शाम को एसडीएम सदर आरबी सिंह व सीओ देवेन्द्र कुमार गांव के प्राइमरी स्कूल पहुंचे। इस युवक को मेडिकल टीम सावधानीपूर्वक एंबुलेंस में बिठाकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई।
कैसे पहुंचा था गांव, चर्चाएं तेज
इस युवक को आइसोलेशन ले जाने के बाद उसके आने को लेकर चर्चाएं होने लगीं। किस साधन से और कितने लोगों के साथ उसने यात्रा की? इसको लेकर भी चर्चाएं होती रहीं।
केन्द्र सरकार से सूचना मिली थी कि दुबई से जिन लोगों के साथ यह युवक आया है, उनमें से किसी में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आई है। इस सूचना पर इसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भेजा गया। इसकी जांच कराई जाएगी और तभी सब कुछ स्पष्ट होगा।