महाराष्ट्र से आए 552 मजदूर हुए होम क्वारंटाइन
महराजगंज: महाराष्ट्र के भिवंडी से 18 बसों से 552 मजदूर फरेंदा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में पहुंचे। जिनका चिकित्सकों ने थर्मल स्क्रीनिग कर उनकी जांच किया। सरकार के पहल के बाद विभिन्न प्रदेशों से मजदूरों को घर लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को घर लाया जा रहा है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
सोमवार को 13 सरकारी बसों से 552 मजदूर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज लेकर पहुंचे। जांच के दौरान कोई भी मजदूर संदिग्ध नहीं मिला। उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल ने कहा कि बस व पैदल 552 आए हैं। इस अवसर पर उपेंद्र तिवारी, चंद्रमणि पांडेय, रोमेश पांडेय, अभय पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।