महाराष्ट्र से आए 552 मजदूर हुए होम क्वारंटाइन
महराजगंज: महाराष्ट्र के भिवंडी से 18 बसों से 552 मजदूर फरेंदा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में पहुंचे। जिनका चिकित्सकों ने थर्मल स्क्रीनिग कर उनकी जांच किया। सरकार के पहल के बाद विभिन्न प्रदेशों से मजदूरों को घर लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में प्रशासन के सहयोग से मजदूरों को घर लाया जा रहा है।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
सोमवार को 13 सरकारी बसों से 552 मजदूर सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज लेकर पहुंचे। जांच के दौरान कोई भी मजदूर संदिग्ध नहीं मिला। उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल ने कहा कि बस व पैदल 552 आए हैं। इस अवसर पर उपेंद्र तिवारी, चंद्रमणि पांडेय, रोमेश पांडेय, अभय पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।