Tuesday, December 3, 2024
Homeमहराजगंजकस्तूरबा गांधी इण्टर कालेज गंगराई में 230 छात्र छात्राओं को लगा प्रथम...

कस्तूरबा गांधी इण्टर कालेज गंगराई में 230 छात्र छात्राओं को लगा प्रथम डोज का कोरोना टीका

प्रधानाचार्य तकसीम अली ने फीता काटकर किया सुभारंभ

भिटौली/महराजगंज

भिटौली क्षेत्र के गंगराईं में स्थित कस्तूरबा गांधी इण्टर कालेज गंगराई मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण के शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य तकसीम अली ने कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया। तत्पश्चात विद्यालय के उपप्रधानाचार्या साधना पटेल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैज लगा कर सम्मानित किया l

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कॉलेज के परिसर में सुबह 10:00 बजे किया गया जिसमें कॉलेज मे अध्ययरत 15 से 18 वर्ष के छात्र व छात्राएं अपना अपना आधार कार्ड लेकर लाईन मे लगकर कोवैक्सीन टीका का पहला डोज लगवाया l शिविर में कुल 230 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई l टीकाकरण के दौरान छात्र छात्राएं काफी उत्सुक नजर आए और टीकाकरण कैम्प में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया।

कालेज की अध्यापिका इरम फातमा ने सुबह से हो रही टीकाकरण मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शांति पूर्वक लाईने लगवाकर टीकाकरण कराने मे स्वास्थ्य विभाग का सहयोग की। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य तकसीम अली ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण से बचाव हेतु हमें सभी एहतियातों का पालन करना होगा। कक्षा 10 की रूही अकरम ने कहा कि करोना संक्रमण से बचने के लिए यह टीका बहुत ही अच्छा पहल है सरकार की इसके लिए प्रशंशा योग्य है।प्रतिभा प्रजापति ने कहा कि मैं टीका लगने बाद बहुत खुश हूं सब लोग इसको बढ़ चढ़ कर लगवाने की आवश्यकता है सरकार के इस फैसला सराहनीय है।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में एनम अंशु,रीमा तिवारी,बंदना,आगनवाड़ी मंजू गौड़ आशा लीलावती देवी, सफ़ीना खातून सहित कॉलेज शिक्षिका साजिदा खातून,कहकशा,जाहिदा खातून,वंदना प्रजापति शिक्षक इनामुलहक,संगम, समसुज्जमा खान, आनंद,वीरेंद्र पांडे गाविश, राजेश कुमार तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे l

Leave a Reply

Must Read

spot_img