Friday, December 6, 2024
Homeमहराजगंजआर के इंटरमीडिएट कॉलेज में 140 छात्र/छात्राओं को लगा कोरोना टीका का...

आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में 140 छात्र/छात्राओं को लगा कोरोना टीका का प्रथम डोज

15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र/छात्राओं में टीकाकरण को लेकर दिखा उत्त्साह, शत प्रतिशत हुआ टीकाकरण

हरपुर तिवारी ,महराजगंज

परतावल क्षेत्र के हरपुर चौक स्थित आर के इण्टरमीडिएट कालेज लक्ष्मीपुर,हरपुर चौक में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना टीकाकरण के शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन कॉलेज के परिसर में सुबह 10:30 बजे किया गया। जिसमें कॉलेज मे अध्ययरत 15 से 18 वर्ष के छात्र व छात्राएं अपना अपना आधार कार्ड लेकर लाईन मे लगकर कोवैक्सीन टीका का पहला डोज लगवाया । शिविर में कुल 140 छात्र छात्राओं को कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई। टीकाकरण के दौरान छात्र छात्राएं काफी उत्सुक नजर आए और टीकाकरण कैम्प में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। कालेज के सभी अध्यापक /अध्यापिकाओं ने सुबह से हो रही टीकाकरण मे उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को शांति पूर्वक लाईने लगवाकर टीकाकरण कराने मे स्वास्थ्य विभाग का सहयोग की।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हल्के में न ले सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करे और अपने आप को सुरक्षित रखें, टीकाकरण अवश्य कराये। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में एनम गायत्री गुप्ता,सुमन ,शेषनाथ यादव सहित कॉलेज शिक्षिका सरोज कन्नौजीया,साहिबा खान ,उमा भारती, आरती वर्मा, प्रीति ,पूनम यादव शिक्षक दीपक कुमार,जिब्राइल अली,सुधीर पांडेय,अजय कुमार ,महबूब अली तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे l

Leave a Reply

Must Read

spot_img