Tuesday, December 3, 2024
Homeमहराजगंजमहराजगंज जनपद में विधानसभा वाइज पोल में टोटल 60% हुआ मतदान

महराजगंज जनपद में विधानसभा वाइज पोल में टोटल 60% हुआ मतदान

महराजगंज। महाराजगंज जनपद में शनिवार 1 जून को हुए लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की कुल 14 सीटों पर थोड़ी बहुत और छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांति पुर्ण तरीके से मतदान पूरा हुआ। लोकसभा क्षेत्र महराजगंज में पोल हुए वोट प्रतिशत की बात करें तो पोलिंग बूथ अधिकारियों के अनुसार नौतनवा विधानसभा में 58%, फरेंदा विधानसभा में 57.53%, महराजगंज विधानसभा में 61.61%, सिसवा विधानसभा में 63.41%, पनियरा विधानसभा में 58.87% मतदान हुआ है। कुल मिलाकर पूरे महराजगंज जिले का पोल प्रतिशत में 60.08% मतदान हुआ है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img