परतावल/ महराजगंज । नगर पंचायत परतावल में आज दंगा नियंत्रण अभियान के तहत सात थानो की पुलिस बल ने मार्च पास्ट किया । दंगा नियंत्रण का उपयोग आमतौर पर स्थिति को नियंत्रण में लाने, हिंसा को रोकने, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाता है।
जिसको देखते हुए परतावल में आज अभियानों में कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया था, जिसमे विशेषकर अगर स्थिति गंभीर हो तो कैसे सामंजस्य स्थापित करना है इसको रिहालसल किया गया । इस मार्च पास्ट में सात थानों की पुलिस बल का उपयोग इस बात को दर्शाता है कि परतावल में स्थिति चुनौती पूर्ण हो सकती है।
ऐसे अभियानों में शामिल पुलिसकर्मियों के पास आमतौर पर विशेष दंगा नियंत्रण उपकरणों जैसे कि लाठी, आंसू गैस, पानी की बौछारें, और सुरक्षा कवच से लैस देखा गया। इन अभियानों का उद्देश्य होता है हिंसा को रोकना, भीड़ को तितर-बितर करना और प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बहाल करना। पुलिस की ओर से इस तरह की कार्रवाइयाँ कानून और संविधान के दायरे में होती हैं और कोशिश की जाती है कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस अभियान में निचलौल, कोठीभार, पनियरा, भिटौली, श्यामदेरवा, घुघली और फरेंदा की पुलिस शामिल रही।