महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चौपरिया निवासी एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने और फर्जी वीजा देने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पुलिस ने विवेचना शुरू कर दिया है। श्यामदेउरवा पुलिस ने अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा किया। चश्मा नोटिस में पुलिस ने उसे दो दिन के भीतर थाने में हाजिर होने के लिए कहा है।
मालूम हो कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौपरिया निवासी अरविंद साहनी ने बताया कि बीते वर्ष 2021 में विदेश जाने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्रके कोटवा निवासी मोहम्मद इरफान खान ने एक लाख बीस हजार रुपये लिया है इसके बाद उसने हमारा दो बार मेडिकल कराया और दुबई जाने के लिए वीजा दिया जब अपना पासपोर्ट और वीजा लेकर टिकट लेने के लिए हवाई अड्डा पर गया तो पता चला कि वीजा फर्जी है वहां मुझे पुलिस वालों ने पकड़ लिया।
इस मामले में परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इरफान फरार चल रहा है। हाजिर होने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है।