महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर में यातायात पुलिस ने यातायात माह के तहत पर टैक्सी वाहनों के रूप में चलने वाले बसों का फिटनेस बीमा और ड्राइवर लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अलावा पकड़ी चौराहे के पास शराब पीकर वाहन चलाने वाले 56 चालकों की ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच की गई। इस दौरान 12 पाॅजिटिव मिले, दोषी पाए गए चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यातायात प्रभारी अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि में बसों में सेफ्टी मेजर गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की गई। वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया है।