नगर पंचायत परतावल में रविवार की शाम नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि व उनके पूर्व समर्थक के बीच हुए मारपीट के मामले में वायरल पुलिस ने सतीश मद्धेशिया समेत दस लोगों के खिलाफ धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया।
इसी मामले में नगर पंचायत परतावल के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस कस्बे के वार्ड नंबर एक निवासी राजन मद्धेशिया व सभासद पुत्र मंटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ है। राजन मद्धेशिया की एसडीएम ने जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज था
इन पर हुई कार्यवाई
पुलिस ने सतीश पुत्र तिलकधारी निवासी नगर पंचायत परतावल, राजकुमार पाल पुत्र रामनाथ, नागेश कशौधन पुत्र दीनानाथ, देवराज सिंह पुत्र दुलारे, शैली ईदृशी पुत्र सब्बीर, रोशन राजभर पुत्र पलकधारी, मिंटू सिंह पुत्र सीताराम, कमालुद्दीन पुत्र अजाबुदीन, कन्हैया लाल शाहनी पुत्र शिवनाथ, जय सोनी उर्फ जगदंबा पुत्र केदार के खिलाफ 107/116 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए पाबंद कर दिया।