भारज आज अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार 70वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के पांचवें और वर्तमान राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामाफोसा रहे। अफ्रीकी राष्ट्रपति को आमंत्रित करने की एक मुख्य वजह यह भी है कि इस वर्ष भारत महात्मा गांधी यानी बापू की 150वीं जयंती भी मनाएगा। भारत की सैन्य शक्ति के पराक्रम के प्रदर्शन के लिए सैन्य टुकड़ियों की कई झांकियां दिखा जा रही हैं। इस मौके पर जल, थल और वायु सेना से जवानों ने अपनी कार्य कुशलता और शौर्य का प्रदर्शन किया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
लोग अपने घरों में टीवी पर और स्कूलों में गणतंत्र दिवस के रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद ले रहे हैं। साथ ही अपने दोस्तों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी वॉट्सएप और फेसबुक के जरिए दे रहे हैं। यहां हम रिपब्लिक डे की कुछ तस्वीरें साझा कर रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेज कर उन्हें हैप्पी रिपब्लिक डे बोल सकते हैं-
आओ मिल कर तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये
अपना गणतंत्र दिवस है आया,
झूमे, नाचे, खुशी मनाये।
पना 70वां गणतंत्र दिवस खुशी से मना