महराजगंज: संयुक्त संविदा कर्मचारी, बेरोजगार महागठबंधन के बैनर के तले संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए राकेश पटेल ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत लगभग 31 हजार अनुदेशकों को नियमित किया जाए एवं नियमितिकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक गृह ब्लाक में स्थानांतरण करते हुए केंद्र द्वारा स्वीकृत मार्च 2017 से 17 हजार रुपये मानदेय का भुगतान किया जाए। शिक्षामित्रों का अध्यादेश लाकर नियमित शिक्षकों की भांति समायोजित किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए न्यूनतम वेतनमान लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 18 फरवरी से लखनऊ में धरना दिया जाएगा। इस दौरान कुलदीप मणि त्रिपाठी, प्रमोद द्विवेदी, राधेश्याम, सहित बड़ी संख्या में अनुदेशक, शिक्षामित्र आदि उपस्थित रहे।