Sunday, November 10, 2024
Homeउत्तर प्रदेशनकल हुई तो केंद्र व्यवस्थापकों पर दर्ज होगा केस

नकल हुई तो केंद्र व्यवस्थापकों पर दर्ज होगा केस

डीएम ने ड्यूटी पर लगाए गए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी दी चेतावनी

महराजगंज। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में केंद्र व्यवस्थापकों और जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने केंद्रों व्यवस्थापकों को आगाह किया कि किसी केंद्र पर नकल की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीएम ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर 37 केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया, वहीं ड्यूटी पर लगाए गए तीन सेक्टर मजिस्ट्रेटों को चेतावनी भी दी।

डीएम ने कहा कि शासन की मंशा बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपन्न कराने की है। ऐसे में सभी केंद्र व्यवस्थापक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को अपने विद्यालयों के बोर्ड पर तथा वाल पेंटिंग कराकर नकल विहीन परीक्षा कराने का संदेश प्रसारित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि अपने अपने सेक्टरों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कमियाें को दूर करा लें। ताकि नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो सके। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को आगाह किया कि अगर किसी केंद्र पर नकल हुई तो संबंधित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रश्नपत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं के लिफाफे को बंद किए जाने तथा खोले जाने की रिकार्डिंग कराई जाएगी। यह सारे कार्य सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगे। उधर, बोर्ड परीक्षा संबंधी बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए तीन अधिकारियों और 37 केंद्र व्यवस्थापकों से नाराजगी जताई। साथ ही अनुपस्थित केंद्रों प्रभारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया। उन्होंने परीक्षा के लिए तैनात 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों में से गैरहाजिर रहे तीन अधिकारियों जिला गन्ना अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी व उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र को चेतावनी पत्र जारी किया है। बैठक में सीडीओ राम सिंहासन प्रेम, सीएमओ डॉक्टर क्षमा शंकर पांडेय, सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं अधिकांश केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

Sources :- amarujala.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img