मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय समय से न मिलने के कारण इस बार ईद का त्योहार फीका रहेगा।
मिठौरा। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की ब्लॉक परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष नुरुल हसन सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तसौवर हुसैन ने कहा मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का मानदेय समय से न मिलने के कारण इस बार ईद का त्योहार फीका रहेगा। केंद्र और राज्य सरकार की उदासीन रवैये के कारण मदरसा शिक्षकों का 40 महीने का मानदेय लटका हुआ है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब तो केंद्र की पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बन गई है। सरकार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के हित को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द बकाया मानदेय उनके खाते में भेजा जाना चाहिए। ब्लॉक अध्यक्ष दब्बीर हसन ने कहा कि मदरसा आधुनिक अध्यापक 1993 से कार्यरत हैं, लेकिन मानदेय न मिलने से ईद पर दिक्कत होगी। अगर सरकार सबका साथ-सबका विकास मुद्दे पर कार्य कर रही है तो फिर मदरसा अध्यापकों की समस्याओं पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा। मास्टर अफरोज ने सरकार से बिना किसी भेद-भाव के मानदेय जारी करने की अपील की। इस अवसर रेशमा खातून, कयामुद्दीन, शाकिर अली, कृष्णा भारती, नागेंद्र गौड़, सुशील कुमार, रोहित, शिव प्रकाश, इबरार अंसारी आदि मौजूद रहे।
Source :- www.amarujala.com