मुंबई के नालासोपारा पूर्व में स्थित जाधव बाजार की 25 दुकानों में रविवार को आग लग गई।
मुंबई के नालासोपारा पूर्व में स्थित जाधव बाजार की 25 दुकानों में रविवार को आग लग गई। आग सुबह के पांच बजे लगी। यह दुकानें कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक की थीं। वसाई विरार महानगर निगम के दमकल की गाड़ियां एक घंटे में घटनास्थल पर पहुंच गए। दो या तीन रिहायशी इमारतों से घिरा पूरा क्षेत्र धुएं से भर गया।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बाजार में गैस सिलेंडर मिले हैं। आग बुझाने में लगे कर्मचारियों का कहना है कि इस समय कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। बाजार का क्षेत्र अमूमन भीड़ से भरा रहता है और यहां बहुत सी अवैध दुकाने हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
घटना के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही हैं।
Source :- www.amarujala.com