अलीगढ़ जिले के टप्पल ब्लाक में मासूम बच्ची के साथ घटित घटना के विरोध में राजनीतिक व अन्य संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल
महराजगंज: अलीगढ़ जिले के टप्पल ब्लाक में मासूम बच्ची के साथ घटित घटना के विरोध में राजनीतिक व अन्य संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल विरोध जताया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। संगठनों ने घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद व वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय से सक्सेना चौक तक कैंडल मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष ने घटना को प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम बताते हुए सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी वर्ग सुरक्षित नहीं है।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
इस दौरान गोपाल शाही, पूर्णवासी प्रसाद, नूरआलम, विनोद सिंह, विराजवीर अभिमन्यु, अशोक गुप्ता, अफजल अब्बासी, अकरम सलमानी, संदीप त्रिपाठी, ध्रुवनरायन, रामकिशुन आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जिलाध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में हनुमानगढ़ी से नगर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला तथा मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आदित्य उपाध्याय, अवनीश पटेल, सूरज मद्धेशिया, विष्णु मद्धेशिया, बलराम गुप्ता, विष्णु पांडेय, अर्जुन मौर्या, बलराम यादव, अनिल यादव, अखिलेश गौंड़, बुद्धेश साहनी व शेषमणि यादव आदि मौजूद रहे।
Source :- www.jagran.com