Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशकुछ भी करिए, हेलमेट नहीं लगाएंगे

कुछ भी करिए, हेलमेट नहीं लगाएंगे

सड़क हादसों में हो रही मौत व यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए सरकार ने जुर्माने की रकम में भारी बढ़ोत्तरी कर दी

महराजगंज: सड़क हादसों में हो रही मौत व यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए सरकार ने जुर्माने की रकम में भारी बढ़ोत्तरी कर दी, ताकि जुर्माना की रकम देख लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे। इसके बाद भी सड़कों पर बिना हेलमेट, तीन सवारी चलाने वालों की संख्या कम नहीं हुई। नियम के पालन व चालान रसीद काटने वाले पुलिसकर्मी भी खुद यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं । यह अलग बात है कि कोतवाली पुलिस नए यातायात नियमों के पालन में फेल साबित हो रही है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से नए नियम भी ताक पर रख दिए गए हैं।

बीते दिनों सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नए यातायात नियमों को मंजूरी दी गई। जिसमें जुर्माना की रकम को दो गुना कर दिया गया। पहले बिना नंबर प्लेट, हेलमेट, लाइसेंस नहीं होने व मोबाइल पर बात करते पकड़े जाने पर 100 रुपये समन शुल्क देकर काम चल जाता था। दूसरी बात पकड़े जाने पर तीन सौ रुपये देना पड़ता था लेकिन, नए नियम के तहत कोई भी समन शुल्क तीन सौ रुपये से कम नहीं कटेगा। हेलमेट व बिना लाइसेंस पकड़े जाने पर अब एक हजार रुपये तक जुर्माना देना होगा।

इसके साथ ही यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया। एक सप्ताह बाद भी जिले में नए कानून का असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। सड़क पर वाहन चलाने वाले खुलेआम नियम तोड़ते नजर आ रहे है। पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल है, नियम कानून ताक पर रखकर चालक गाड़ी चला रहे हैं। यातायात प्रभारी बरजोर सिंह ने कहा कि अभी जागरूकता की जरूरत है, नए नियमों से चालान किया जाएगा।

Source :- www.jagran.com

Leave a Reply

Must Read

spot_img