कोठीभार थाना इलाके के सिसवां-निचलौल मार्ग पर तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी |
महाराजगंज. कोठीभार थाना इलाके के सिसवां-निचलौल मार्ग पर तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक और बाइक सवार उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने जीप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
कोठीभार थाना क्षेत्र के बलहीखोर गांव निवासी बलराम अपनी गर्भवती भाभी निर्मला और उनके तीन वर्षीय पुत्र नीतीश को लेकर सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए जा रहा था। इसी दौरान दुर्गवालिया गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। जबरदस्त भिड़ंत में नीतीश व उसके चाचा बलराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निर्मला गम्भीर रूप से घायल है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जीप के चालक को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई की। हालात बिगड़ता देख कोठीभार थाना प्रभारी ने इसकी सूचना अपने बड़े अधिकारियों को दी। एसडीएम निचलौल व सर्किल अफसर रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। उग्र लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
लोगों का आरोप है कि निचलौल सिसवा रोड पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन बिना परमिट के सवारियां ढोते हैं। लेकिन आरटीओ विभाग मौन रहता है। आए दिन इस तरह की घटना के बावजूद आरटीओ द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाता है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा कि जल्द ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source :- www.bhaskar.com