Friday, March 29, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी, प्रदर्शन

जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी, प्रदर्शन

महराजगंज: गन्ना किसानों ने समस्याओं को लेकर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की और फिर इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। किसानों ने कहा कि गड़ौरा मिल बंद होने के बाद उनको सिसवा मिल गेट पर गन्ना गिराने के लिए तैयार होना पड़ा। दरहटा और सिसवा, अमहवा में सेंटर नहीं लगाया गया। उसके बाद भी उन्हें मिल गेट के लिए पर्ची नहीं दी जा रही है। अगर एकाध पर्ची मिल जाती है, तो सिसवा मिल से पर्ची पर मुहर नहीं लगाई जाती है और गन्ना लेने से मना कर दिया जाता है। किसानों ने कहा कि फरेंदा सचिव किसानों की समस्या सुनने के बजाय अनसुना करते हैं। जिला गन्ना अधिकारी ने बीते दिनों सप्ताह भीतर समस्या समाधान का भरोसा दिया था, लेकिन समस्या जस की तस बनी है, जिससे किसानों का आक्रोश भड़क उठा। इस दौरान अभिषेक पटेल, महेंद्र ¨सह, सुनील, विनोद गुप्ता, उमेश, रामदयाल, मिथिलेश, बंशबहादुर, विश्वनाथ, काशीनाथ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img