महराजगंज : घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में राशन का कोटा का चुनाव 25 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 बजे दिन में गोपनीय तरीके से चुनाव |
महराजगंज : घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदही में राशन का कोटा का चुनाव निरस्त ।आज दिनांक 15/07/2019 ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में खुली बैठक के माध्यम से चुनाव होना था।जुमरती इससे पहले कोटेदार थे। लेकिन कुछ महीनों से कोटा का वितरण गोपाला में होता रहा है । लोगो की समस्या देखकर कोटा निरस्त कर फिर से चुनाव की मांग की जिसमें चार प्रत्याशी ने पर्चा भरा।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
रामावतार, मो आलम, शबनम खातून, अबरार खान रहे । बैठक में समिलित ग्राम सभा के प्रधान शकील अहमद, सेक्रेटरी सतीश चतुर्वेदी, कौलेश्वर पूर्व प्रधान इरफान खान और ग्राम सभा के सम्मानित जनता भी मौजूद रहे। कुछ प्रत्याशी ने हाथ उठाकर चुनाव कराने की मांग की तो कुछ ने गोपनी तरीके से चुनाव कराने की मांग की है अंत में यही निर्णय लिया गया कि 25 जुलाई 2019 को प्रातः 11:00 बजे दिन में गोपनीय तरीके से चुनाव होगी जिसमें कम से कम 300 लोगों को चुनाव में सम्मिलित होना है इसी पर सहमति बनी।
रिपोर्टर….. इकबाल अहमद