Friday, November 8, 2024
Homeमहराजगंजकिसानों के नाम पर धान खरीद में फर्जीवाड़ा

किसानों के नाम पर धान खरीद में फर्जीवाड़ा

सपा नेता आमिर हुसेन ने प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी

महराजगंज

दबंग भारत न्यूज़ – सरकारी धान क्रय में फर्जीवाडा कर सरकारी भवन की भूमि को अपना बता कर धान तौल कराकर किये गये करोड़ों के गबन के सबंध में जनता ‘जनहित’ एवं किसानों की हक़ की लड़ाई लड़ने वाली समाजवादी पार्टी के शानदार योग्य कर्मठी जिलाध्यक्ष जनाब Amir Hussain जी ने आवाज़ बुलंद की और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की और कार्यवाही न होने पर शासन, प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी..

डायनामाइट न्यूज़ से बातचित में समाजवादी पार्टी के जिलाअध्य्क्ष आमिर हुसेन ने कहा की यदि जल्द से जल्द इस कथित घोटाले का खुलासा नहीं हुआ तो जिले के सभी समाजवादी कार्यकर्त्ता भ्रस्टाचार और किसानों के नाम पर हुए इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे और आन्दोलन को बाध्य होंगे |

सपा जिलाअध्यक्ष ने बताया की सदर कोतवाली स्थित धान क्रय केंद्र पर बेबस और परेशान किसानों के नाम पर खता खुलवा कर धान बेचकर रकम निकलवाने की बड़े घोटाले का मामला सामने आया हैं | मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्त से दूर हैं और जाँच के नाम पर सम्बंधित अधिकारीयों को बचाया जा रहा है |

Leave a Reply

Must Read

spot_img