नौतनवा में चोरी का खुलासा न होने पर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते व्यापारी
चोरी का पर्दाफाश नहीं होने पर व्यापारियों ने लगाया जामनौतनवां (महराजगंज)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में कस्बे के अस्पताल चौराहे पर शुक्रवार को व्यापारियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। कस्बे में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से व्यापारी नाराज हैं। प्रभारी निरीक्षक ने जल्द पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ। करीब एक घंटे तक कस्बे में जाम लगा रहा।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
व्यापारियों ने कहा कि पिछले छह माह से कस्बे के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं घरों में लगातार चोरियां हो रही हैं। पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। पिछले दिनों कस्बे के दो दुकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक सप्ताह का समय मांगा था। अब तक इस मामले में कुछ नहीं हो सका। इससे लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। व्यापारियों की मांग है कि कस्बे में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। इस दौरान रमेश चंद्र गुप्ता, बद्री प्रसाद अग्रहरि, ईश्वर चंद जायसवाल, सीताराम अग्रहरि, गोपाल जयसवाल, शत्रुघन, अशोक जोशी, गौतम जोशी, कृष्ण गोपाल, सरदार बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Source :- https://www.amarujala.com