कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जद्दपिपरा के समीप शुक्रवार को बाइक फिसलने से बाइक सवार ट्राली पिछले पहिये के नीचे आ गया। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे कि रास्ते में मृत्यु हो गई।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर पकड़ी उर्फ रघुनाथपुर निवासी अमीन (48 वर्ष) हर शुक्रवार की भांति इस शुक्रवार को जुम्मे की नामज़ अदा करने परतावल जा रहे थे। जैसे ही वह जद्दपिपरा गांव के पास पहुंचे, उसी समय उनके बाइक का पहिया फिसल गया और उनका पैर ट्राली के नीचे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक उनका भांजा चला रहा था। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें मेडिकल ले जा रह ेथे जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ै कि ट्रैक्टर चालक की इस घटना में कोई गलती नहीं है।