Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश: आज जारी होगा 49568 पदों वाले सिपाही भर्ती का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश: आज जारी होगा 49568 पदों वाले सिपाही भर्ती का रिजल्ट

पी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट अब मंगलवार को जारी हो सकता है। सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में बोर्ड चेयरमैन आरके विश्वकर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं बातचीत हुई पर रिजल्ट घोषणा पर सहमति नहीं बन पाई। अब आज रिजल्ट घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां(uppbp.gov.in ) अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

मंगलवार को रिजल्ट की घोषण हो सकती है
उत्तर प्रदेश पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 27 व 28 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इस लिखित परीक्षा का परिणाम के संबंध में सोमवार को एक बैठक बुलाई गई। बैठक में रिजल्ट घोषणा पर सहमति नहीं पाई। अब मंगलवार को रिजल्ट की घोषण हो सकती है। इस रिजल्ट के जारी होने के बाद दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू होगी जिसमें सफल अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण और दौड़ नवंबर/दिसंबर 2019 में पूरी कर ली जाएगी। जनवरी 2020 के पहले हफ्ते में अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

कुल 19 लाख से ज्यादा ने दिया था आवेदन
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) से मिली जानकारी के अनुसार, नागरिक पुलिस में सिपाही के 31360 पदों और पीएसी में सिपाही के 18208 पदों समेत कुल 49568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे।

Leave a Reply

Must Read

spot_img