महराजगंज नौतनवां 26 फरवरी बुद्धवार को 11:30 बजे श्री ए एस राठौड़, कमांडेंट 66 वीं वाहिनी एस एस बी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा के द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2019 के तहत 30 सीमावर्ती बेरोजगार महिलाओं को अगरबत्ती उत्पादन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया I उद्घाटन के दौरान श्री ए० एस० राठौड़, कमांडेंट 66 वीं वाहिनी श्री बरजीत सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी श्री जीतलाल उप कमांडेंट श्री आर सी एस बृजवाल निर्देशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज निरीक्षक सुरेश कुमार निरीक्षक अरविंद मौर्या उप निरीक्षक पुनचुक थेंलेश सहायक उप निरीक्षक नशीब कुमार ग्राम प्रधान अफरोज खान श्री गौरव वर्मा आफिस सहायक RSETI के साथ समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
दीप प्रज्वलित के उपरांत श्री ए एस राठौड़ कमांडेंट 66 वीं वाहिनी के द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान वाहिनी द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न नागरिक कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया तथा वाहिनी द्वारा अपने दायित्व्यों का निर्वहन करते हुए वर्ष 2019-20 में किए गये विभिन्न उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया गया I इसके उपरांत श्री आर सी एस बृजवाल निर्देशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संश्थान महराजगंज को अगरबत्ती उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त करने आये हुई महिलाओं को सम्बोधित करने के लिए अनुरोध किया गया श्री आर सी एस बृजवाल निर्देशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित अगरबत्ती उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की I
RSETI निर्देशक ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है इसके माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के महिलायों को ना केवल अगरबत्ती उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त होगा आपूति भविष्य में एक रोजगार का साधन होगा I RSETI निर्देशक ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है, सशस्त्र सीमा बल कर्तव्यनिष्ठा होकर 24 घंटे सीमा की सुरक्षा कर रही है जिससे देशवासी सुरक्षित है I सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर अवैध गतिविधियों, तश्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है I अंत में श्री ए एस राठौड़ कमांडेंट 66 वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा अगरबत्ती उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त करने आये हुए महिलाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।