भारत नेपाल सीमा के आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मिनी स्टेडियम धौराहरा का निरीक्षण करने नोडल अधिकारी के रूप में पहुंचे मंडला आयुक्त जयंत नार्लिकर ने पत्रकारों से कहां कि अस्पताल और स्टेडिय के कार्य की प्रगति ठीक है।
इसके पूर्व कमिश्नर और डीएम के पहुंचते ही श्री त्रिपाठी ने दोनो अधिकारियों को बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
शुक्रवार की शाम को नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नगर 4 माधवरामनगर में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के लिए औचक रुप से डीएम के साथ पहुंचे कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने पहले स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम में खेल के मैदान तथा भवन का निरीक्षण किया। और खेल के मैदान को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इसके उपरांत वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली के अनुरोध पर अस्पताल का निरीक्षण कर डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि चिकित्सक नियुक्त कर अति शीघ्र अस्पताल का संचालन शुरू करावे।
इसके उपरांत उन्होंने सचिन कुमार अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग
महाराजगंज को निर्देशित किया कि स्टेडियम और स्वास्थ्य केंद्र के भवन की जांच कर इसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट 2 दिन में प्रेषित करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ यादव, क्षेत्राधिकारी फरेंदा, विकास खंड अधिकारी नौतनवा अनिल यादव सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इसके उपरांत श्री नार्लिकर ने स्टेडिएम में श्री त्रिपाठी के साथ पौथा रोपड़ भी किया और इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के भूमि का जायजा लिया। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने आयुक्त से कहा कि सोनौली में जाम से तभी निजात मिलेगा जब बाईपास कुनसेरवा से बनाया जाए। श्री नार्लिकर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि की बैठक में इस प्रस्ताव को अवश्य लावे।