महराजगंज में लंबे समय से बाईपास के निर्माण की हसरत अब जल्द ही पूरी होने वाली है।
महराजगंज में लंबे समय से बाईपास के निर्माण की हसरत अब जल्द ही पूरी होने वाली है। शासन ने जमीन अधिग्रहण व सड़क निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है। निर्माण पूरा होने के बाद बाहरी और बड़े वाहन बाईपास से होकर गुजर जाएंगे। इससे शहर में रोज-रोज की जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
- मदरसा बैजौली के बच्चे वार्षिक शैक्षणिक टूर पर रवाना
- पिपरा खादर गांव में गेहूं के खेत में दिखा तेंदुआ, गांव में दहशत
- महराजगंज 27 अधिकारियों पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई घर तोड़ने का मामला
- कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई में वार्षिक खेल का हुआ शुभारंभ
- दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल आयोजन का हुआ शुभारंभ
महराजगंज शहर में हर दिन जाम की समस्या पैदा होती है। इससे यहां एक बाईपास के निर्माण की मांग उठने लगी। बीते वर्ष भारत सरकार के केंद्रीय परिवहन, जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य परतावल में एक कार्यक्रम में आए थे। इसी दौरान सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया समेत कई नेताओं ने बाईपास की जोरदार मांग की।
परिहन मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने महराजगंज को एक बाईपास देने की घोषणा कर दी। इसके क्रम में लोक निर्माण विभाग ने बाईपास के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा। लेकिन वहां बजट नहीं होने का हवाला देकर फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके बाद सांसद पंकज चौधरी, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कई बार परिहन मंत्री, मुख्यमंत्री से मिलकर बाईपास की जरूरत के बारे में बताया तो शासन ने संशोधित प्रस्ताव मांगा। संशोधित प्रस्ताव के बाद शासन ने बाईपास बनाने को हरी झंडी दे दी है। इसमें प्रथम चरण में जमीन अधिग्रहण के लिए करीब 39 करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी गई है। बाईपास बनने से शहर की सबसे बड़ी समस्या समाप्त हो जाएगी।
58 करोड़ में बनेगी 6.50 किमी लंबी सड़क
सदर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाला महुअवा-रमपुरवा बाईपास करीब 6.50 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर करीब 5792.96 लाख रुपये खर्च होंगे। इसमें 40 करोड़ रुपये किसानों की अधिग्रहित जमीन के बदले किसानों दिया जाएगा।
बाईपास के निर्माण को शासन ने हरी झंडी दे दी है। जमीन अधिग्रहण के लिए स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर बाईपास का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
Source :- https://www.livehindustan.com/