ग्रामसभा के कोटवा निवासी है अब्दुल वाहिद व गुडडू भाई
परतावल।महराजगंज जिले के परतावल विकास खण्ड़ के कोटवा निवासी पेशे से कपड़ा कारोबारी व समाजसेवी अब्दुल वाहिद उर्फ गुड्डू भाई ने हर तरह की इस बार भी इस मुसीबत की घड़ी में में दूर दराज से बस से आए सैकङो मुसाफिर जो इस तेज धूप में लाइन लगाकर परतावल चौक पर डॉक्टर से अपना चेकअप करा रहे भुख प्यास से परेशान मुसाफिरों को समाजसेवी अब्दुल वाहिद उर्फ गुड्डू भाई व उनके मैनेजर अबुफजल ने पानी, बिस्किट्स, केक,नमकीन,चिप्स देकर कुछ पल के लिए राहत पहुँचायी
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
पानी और बिस्किट्स पाने के बाद मुसाफिरों ने गुड्डू भाई को धन्यवाद दिया गुड्डू भाई ने बताया कि जब हमे किसी के भी माध्यम से यह पता चल रहा है कि इस गाँव मे किसी गरीब के पास खाने के लिए सब्जी चावल नही है मैं उन लोगो को अपने हिसाब से तत्काल मदद पहुँचा रहा हूँ अभी तक 21 बोरा आलू प्याज जिनको जरूरत थी पहुचाया हूँ इसके अलावा दाल, चावल भी दिया जा रहा मेरी कोशिश है कि कोई भूखा ना सोए जानकारी होने पर खाना बनवाकर भूखे प्यासे को दिया जा रहा है गुड्डू भाई ने कहा कि मदद करके बताना नही चाहिए लेकिन मेरा बताने का मकसद सिर्फ इतना है कि मेरे मदद के द्वारा और लोगों के अंदर जागरूकता आएगी और वह लोग भी अपने आसपास के लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ायेगे यह मदद लगातार लॉक डाउन तक जारी रहेगा इस मौके पर एजाज,अरबाज मौजूद रहे।
पत्रकार कमालुद्दीन खान