Tuesday, December 24, 2024
Homeमहराजगंजग्राम पंचायतों में फिर जाएंगे डाकिए, देंगे राहत

ग्राम पंचायतों में फिर जाएंगे डाकिए, देंगे राहत

किसानों व लाभार्थियों को घर पर ही 30 अप्रैल तक धन उपलब्ध कराने की बनाई गई है योजना

महराजगंज। वर्तमान हालात में विभिन्न योजना के लाभार्थियों के खाते में शासन द्वारा धनराशि जारी किए जाने के बाद पोस्टल बैंक द्वारा गांव पर ही निकासी की सुविधा देने की व्यवस्था बनाई गई है। डाकिए 30 अप्रैल तक एक बार फिर चिन्हित गांवों में जाएंगे तथा संबंधित गांव व आसपास के इच्छुक लोगों को आधार देख माइक्रो एटीएम के माध्यम से धनराशि का भुगतान करेंगे।


शासन ने कोरोना के इस संक्रमण काल में श्रम विभाग के पंजीकृत सक्रिय मजदूरों, निराश्रित महिलाओं, पेंशन धारकों व बिना किसी योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को एक-एक हजार की सहायता राशि खाते में प्रदान की है। मंशा है कि इस विपरीत हालात में गरीबों व मजदूरों की मदद हो जाए तथा कोई भूखा न रहने पाए। धनराशि आने के बाद इन दिनों बैंकों पर भीड़ भी उमड़ रही है जिससे कहीं न कहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में समस्या आ रही है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए जिम्मेदारों ने डाकिए के पास रख माइक्रो एटीएम के माध्यम से धनराशि के भुगतान का निर्णय लिया है। डाकिए 30 अप्रैल तक निर्धारित किए गए गांवों में जाएंगे तथा लोगों को राहत दिलाएंगे। पोस्टल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों को भुगतान के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दे दिया गया है। किसान आधार व पंजीकृत मोबाइल नंबर लाकर गांव पर ही धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

समन्वय स्थापित करेगा पंचायत राज विभाग

लाभार्थियों को चरणवार गांवों में राहत देने के लिए पंचायत राज विभाग डाकिए व गांवों के जिम्मेदारों के बीच समन्वय स्थापित कराएगा। उद्देश्य है कि आमजन को किसी प्रकार की समस्या न हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। ग्राम पंचायतों को भी हैंड सैनिटाइजर व साबुन आदि की उपलब्धता रखनी होगी।

Leave a Reply

Must Read

spot_img