महराजगंज: दूसरे राज्यों से अपने घर पहुंचे 14 बसों से 300 मजदूर
यूपी सरकार के निर्देशानुसार दूसरे प्रदेश में रोजगार की तलाश में गए मजदूरों को अपने जिलो में लाने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके लिए फरेंदा के सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज में जिले का आश्रय केंद्र बनाया गया है। यहां पर पंजाब, सहारपुर व हरियाणा से आने वाले मजदूरो की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनको ब्लाकवार क्वारंटीन केंद्र पर भेजा जा रहा है।
सोमवार को सुबह चार बजे से ही पंजाब,सहारनपुर से श्रमिकों को लेकर बसें पहुंचनी शुरू हो गई। जहां पर पहले से ही एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल, सीओ अशोक कुमार मिश्रा, एसओ अखिलेश कुमार सिंह व स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ. हीरालाल, अजंनी कुमार सिंह, विशाल चर्तुवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
- साइबर क्राइम पुलिस ने दो फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर व जीएसटी ऑफीसर को किया गिरफ्तार
- ठगी करने वाले अभियुक्त के घर पुलिस ने किया नोटिस चस्पा
बसों के आने के बाद उसमें सवार श्रमिकों की गिनती करने के बाद सूची के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग करना आरंभ की। पूरा दिन बसों के आने का सिलसिला जारी रहा कुल 14 बसों से करीब 300 श्रमिक फरेंदा पहुंचे।
अधीक्षक डॉ. हीरालाल ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से पहुंचे श्रमिको की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें 30 लोगों का तापमान अधिक मिला है। जिनको एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है। इनके नमूनो की जांच की जाएगी। एसडीएम राजेश जायसवाल ने बताया कि जिले के श्रमिकों को बसों के माध्यम से फरेंदा पहुंचे हैं। इन्हें ब्लॉकवार सूची बनाकर उनको नामित क्वारंटीन सेंटर पर भेजा गया। फरेंदा उदितपुर व भगीरथपुर में केंद्र बनाया गया है।
करीब 12 बजे डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान भी जयपुरिया इंटर कॉलेज पहुंचे। वहां पर श्रमिकों की संख्या व उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि श्रमिकों के बैंग को सैनिटाइजर किया जाए। इस दौरान एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बीएसए जगदीश शुक्ला, तहसीलदार नरेश चंद, एबीएसए हेमवंत कुमार, उपेंद्र तिवारी, दिनेश चौरसिया, केशव शुक्ला आदि मौजूद रहे।