भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में लगातार तेजी देखने को मिल रही है
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 33 हजार पार कर गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1263 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 66 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और इस खतरनाक कोविड-19 से अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 432 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 11940 हो गई है। तो चलिए जानते हैं टॉप 10 राज्य में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति….
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 11940 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 9915 केस एक्टिव हैं और 1593 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 432 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली: दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 4587 मामलों में 3439 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 56 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1092 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
तमिलनाडु: तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 3399 हो गई है। इनमें से से 2162 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 27 की मौत भी हो चुकी है और 1210 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3151 हो गई है, जिनमें से 129 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 461 लोग ठीक हो चुके हैं।
बिहार: कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 459 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 65 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश: यूपी में कोरोना वायरस के 2683 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 510 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 39 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान: यहां कोरोना वायरस के अब तक 3257 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 51 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 768 लोग ठीक हो चुके हैं।
गुजरात: महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 4806 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 197 लोगों की मौत हो चुकी है और 527 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पश्चिम बंगाल: बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 904 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22 की मौत हो चुकी है। इनमें से 124 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 1650 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 287 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 31 की मौत भी हुई है।