पोखरी से बरामद हुआ 250 आधार कार्ड नाम अलग-अलग फोटो एक
महराजगंज के घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ियार विशुनपुर में मंगलवार को एक पोखरी से ढाई सौ आधार कार्ड बरामद हुए। आधार कार्ड अलग-अलग नाम के हैं, लेकिन सभी में एक ही फोटो लगा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बरामद सभी आधार कार्ड को अपने कब्जे में ले ली। जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
पकड़ियार विशुनपुर के कुछ ग्रामीण मंगलवार को पोखरे की तरफ गए थे। भारी संख्या में फेंके गए आधार कार्ड को देख ग्रामीणों ने घुघली पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर बाद घुघली थाने के एसआई कमलेश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे। पोखरी में फेंके गए सभी आधार कार्ड को जब्त किया। पोखरी से बरामद हुआ 250 आधार कार्ड अलग-अलग नाम से हैं, लेकिन आधार कार्ड में गांव के एक युवक का ही फोटो लगा है। आशंका जताई जा रही है कि गलत नियत से फर्जी आधार कार्ड बनाया गया है।