जापान से गोरखपुर फर्टिलाइजर जा रही थी मशीन
महराजगंज के रास्ते 36 पहिये वाले ट्रेलर को गुजरते लोगों ने कई बार देखा है, लेकिन मंगलवार को परतावल के लोग उस समय अचंभित हो गए जब एक भारी भरकम मशीन को लेकर तीन सौ पहिया वाला हाईटेक ट्रेलर पहुंचा। इस ट्रेलर के आगे-पीछे भी ट्रेन की तर्ज पर इंजन लगा लगा था। इसके अलावा तीन अन्य ट्रक और 50 तकनीशियन भी साथ चल रहे थे।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
चौराहे पर जब ट्रक गोरखपुर रोड की तरफ मुड़ने लगा तो ट्रैफिक कुछ देर के लिए रोक दी गई। ट्रक के साथ आए तीन अन्य ट्रक और 50 विशेषज्ञों की टीम ने बड़े ही करीने से कुछ ही देर में एल आकार के मोड़ पर तीन सौ पहिया वाले ट्रक को आसानी से पहुंचा दिया।
जापान से गोरखपुर फर्टिलाइजर जा रही थी मशीन
जिस ट्रक पर मशीन लदा था उसके बारे में कर्मचारियों ने बताया कि यह मशीन गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना में जा रही है। यूरिया रिएक्टर व कार्बोनेट कंडेंसर नाम की यह मशीन जापान में निर्मित हुई है। जापान से जलमार्ग के रास्ते यह मशीन छपरा के डोरीगंज लाया गया। वहां से तीन सौ पहिया वाला ट्रेलर पर लाद कर इसे गोरखपुर खाद कारखाना पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हाटा से कप्तानगंज होते हुए ट्रक परतावल आया। विशेषज्ञों ने तकनीक का इस्तेमाल कर गोरखपुर के रास्ते पर ट्रेलर को सफलतापूर्वक मोड़ दिया।
छपरा से फरवरी माह में ही मशीन लेकर चला है ट्रेलर
मशीन के इंचार्ज ने बताया कि अमोनिया कन्वर्टर व यूरिया रिएक्टर इस मशीन का वजह 650 मीट्रिक टन है। मशीन के वजन को देखते हुए 300 और 224 पहिये वाले विशेष ट्रेलर पर इसको लोड किया गया है। हर पहिया के पास प्रेशर सिस्टम से अटैच है। यह फरवरी से ही गोरखपुर के लिए रवाना हुआ है, लेकिन फोन लेन पर कई जगह के आने के लिए सड़क की चौड़ाई कम पड़ जा रही है। ट्रेलर को रोक सड़क चौड़ा कर रास्ता बनाया जा रहा है। इसके बाद ट्रेलर मशीन लेकर आगे बढ़ रहा है। इस कार्य के लिए शासन के निर्देश पर एनएचएआई के इंजीनियर व टीम के साथ मशीन के भी विशेषज्ञ व तकनीशियन की टीम है। यह टीम ट्रेलर के जरूरत के मुताबिक रास्ता तैयार कर रही है।