कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरे सतर्कता के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है
महराजगंज: जिले के दो मूल्यांकन केंद्रों पर शुक्रवार को मूल्यांकन के चौथे दिन 14995 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए किया गया । मूल्यांकन के चौथे दिन महराजगंज इंटर कालेज एवं गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में कुल 392 परीक्षकों ने कापियां जांचने का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन हो रहा है।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेधा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
- एसपी ने की फेरबदल – ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर
- सनातन रक्षात पदयात्रा का शुभारम्भ
- भिटौली पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को पकड़ा
- सोने चांदी की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर एक सौ छ ग्राम सोना लेकर दो बदमाश फरार
महराजगंज इंटर कालेज में 144 व जीएसवीएस इंटर कालेज में 248 परीक्षकों ने कुल 14995 कापियों के मूल्यांकन का कार्य किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मूल्यांकन का कार्य चौथे दिन सफलता पूर्वक पूरा किया गया । कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरे सतर्कता के साथ सुरक्षा का ख्याल रखते हुए किया जा रहा है। रोजाना मूल्यांकन कक्षों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा है।