एसडीएम को मजदूरों ने पत्रक देकर जांच की मांग की
महराजगंज के निचलौल ब्लाक के ग्राम मिश्रौलिया के मनरेगा मजदूरों ने फावड़ा व टोकरी लेकर निचलौल तहसील गेट पर शनिवार दोपहर में प्रदर्शन किया। मजदूरों ने मनरेगा कार्य में चहेते मजदूरों को काम पर लगाकर अन्य लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का प्रधान पर आरोप लगाया। एसडीएम को मजदूरों ने पत्रक देकर जांच की मांग की।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
मिश्रौलिया निवासी मोहम्मद गौश, झिनकू, ब्रह्मा चौहान, शैलेश, चन्नर, राजेश, अंजनी, आरती, बंधन आदि का कहना है कि गांव में इन दिनों मनरेगा योजना के तहत चकरोड भराई व अन्य कच्चा काम कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि इन कार्यों में रोजगार सेवक द्वारा केवल अपने चहेते मजदूरों को ही लगाया जा रहा है जबकि भूमिहीन व गरीब जाबकार्ड धारकों को काम पर नहीं लगाया जा रहा है। इनका आरोप है कि इन लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर पाल ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम कराने का निर्देश है। इसके लिए मजदूरों को सचेत किया जा रहा है तो मजदूर उल्टे ही काम पर न लगाए जाने का आरोप मढ़ रहे हैं।
Source :- livehindustan.com