Thursday, November 21, 2024
Homeदेश1 जून से चलने वाली 100 ट्रेनों की बुकिंग आज सुबह 10...

1 जून से चलने वाली 100 ट्रेनों की बुकिंग आज सुबह 10 बजे से होगी शुरू, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

रेलवे ने आज इन 100 ट्रेनों के नामों की सूची भी जारी कर दी है

1 जून से देश में 100 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनके लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 21 मई, गुरुवार की सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। यह बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के ज़रिये ही हो सकेगी और स्‍टेशनों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे। रेलवे ने आज इन 100 ट्रेनों के नामों की सूची भी जारी कर दी है। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि इनमें एसी, नॉन एसी और जनरल सभी तरह के कोच होंगे।

मंगलवार को केवल नॉन एसी ट्रेनों के चलने की बात कही गई थी। रेलवे द्वारा जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं। रेलवे ने इस मामले में यह बिल्‍कुल स्पष्ट किया है कि बगैर रिजर्वेशन के किसी को भी यात्रा की परमिशन नहीं होगी। यहां तक कि जनरल कोच (सामान्‍य श्रेणी) के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा। इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया चुकाना होगा। बदले में उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी। अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा। इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का वेटिंग टिकट लेना मान्‍य होगा। Waiting वेटिंग और आरएसी RAC का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी।

यहां देखें सभी 100 ट्रेनों के नाम और रूट की सूची

Leave a Reply

Must Read

spot_img