शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार ईद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गयी
महाराजगंज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लागू लॉकडाउन-4 के बावजूद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-फितर मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दुकानें बाजार में खुली हैं और लोग ईद के लिए जरूरी सामान खरीदने लगे हैं।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
महाराजगंज प्रशासन भी ईद के मद्देनजर तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार ईद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक के दौरान जनपद के मस्जिदों के इमाम से अपील की गई कि ईद और अलविदा की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें। किसी भी स्थान पर इकट्ठा ना हों। लॉकडाउन का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करें।
उधर इस्लामिक नेताओं ने भी लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। उन्होंने ईद के अवसर पर भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है। ईद के अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया भर में तैयारी की जा रही है।