Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजकलेक्ट्रेट में पीस कमेटी की बैठक, ईद की नमाज घर में पढ़ने...

कलेक्ट्रेट में पीस कमेटी की बैठक, ईद की नमाज घर में पढ़ने की अपील

शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा आगामी त्यौहार ईद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गयी

हाराजगंज: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लागू लॉकडाउन-4 के बावजूद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-फितर मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। दुकानें बाजार में खुली हैं और लोग ईद के लिए जरूरी सामान खरीदने लगे हैं।

महाराजगंज प्रशासन भी ईद के मद्देनजर तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  द्वारा आगामी त्यौहार ईद को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गयी। बैठक के दौरान जनपद के मस्जिदों के इमाम से अपील की गई कि ईद और अलविदा की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढ़ें। किसी भी स्थान पर इकट्ठा ना हों। लॉकडाउन का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करें।

उधर इस्लामिक नेताओं ने भी लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। उन्होंने ईद के अवसर पर भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है। ईद के अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुनिया भर में तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Must Read

spot_img