दबंग भारत न्यूज़ – महराजगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा जद्दू में आज चौकी प्रभारी रितेश राय ने ग्रामीणों ने गांव की समस्यायों से अवगत कराया ।साथ ही साथ उन्होंने गांव के आपराधिक मामलों की जानकारी ली। नयी समस्यायों के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी मांगी जिससे उनका त्वरित निदान हो सके। आगे उन्होंने कहा कि शस्त्रधारक नियमित रूप से अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज करायें। चुनाव के समय में किसी तरह का बवाल नहीं होना चाहिए सभी लोग सामाजिक सामंजस्य स्थापित कर चुनाव लड़ें। यदि किसी ने उपद्रव फैलाने की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान नुरुल होदा, प्रत्याशी कुरैश खान, जमीरउल्लाह खान, आफताब आलम, फसाहुद्दिन,अली अहमद,राम रक्षा प्रजापति आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे