Friday, November 22, 2024
Homeमहराजगंजटिड्डी दल के सम्‍भावित हमले के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों को किया...

टिड्डी दल के सम्‍भावित हमले के मद्देनजर अधिकारियों और कर्मचारियों को किया अलर्ट

टिड्डियों का उपद्रव शुरू हो जाने के बाद इसे नियंत्रित करना कठिन हो जाता है

महराजगंज : में सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि वे लेखपालों के माध्यम से सर्विलांस कराते रहें। टिड्डी दल के तत्कालिक स्थिति पर नजर रखें। नगर पंचायत के टैंकर पानी से भरकर ट्रैक्टर से संलग्न दशा में रखवाएं। ताकि किसी भी क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर तत्काल सुलभ हो सके। टिड्डियों का उपद्रव शुरू हो जाने के बाद इसे नियंत्रित करना कठिन हो जाता है।

जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया है कि वह बाग, सब्जी वाले क्षेत्रों के किसानों को सावधान करें। इस पर नियंत्रण के लिए जहरीली दवाइयां का छिड़काव व विषैला घास जैसे बेनजीन हेक्साक्लोराइड के मिश्रण से भीगी हुई गेहूं की भूंसी का फैलाव का इंतजाम कराएं। एसपी को पत्र जारी किया है कि वह सभी थानाध्यक्षों को एडवाईजरी जारी करें। 

सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि वह प्रत्येक ग्राम प्रधानों को गांव में पांच-पांच ट्रैक्टर व पानी भरकर चालू हालत में रखवाएं। शाम को खेतों के चारों ओर थाली बजाकर या ध्वनि बजाकर टिड्डियों को भगाने का कार्य कराएं। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी बीज भंडारों व कर्मियों को सचेत करें। सूचना तंत्र तैयार कर प्रति घंटे सूचना प्राप्त करते रहें। अग्नि शमन अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे वाहनों में यथा संभव पानी भरकर रखें। 

Leave a Reply

Must Read

spot_img