पानी की तलाश में भटककर आए हिरण को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया
महराजगंज: नौतनवा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा परसा पांडेय के सिवान में गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे पानी की तलाश में भटककर आए हिरण को कुत्तों ने नोचकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद हिरण को बचाया।
- अवैध तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा जेल
- अधिकारियों ने संवेदनशील छठ घाट का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- दंगा नियंत्रण अभियान में जुटी सात थानो की पुलिस
- दीपावली और छठ पर्व को लेकर आज सोनौली बार्डर पर पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च
- गैरुल निशा कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता
क्षेत्र के परसा पांडेय गांव के सिवान में जंगल से आए हिरण को देखकर कुत्तों ने दौड़ाना शुरू कर दिया। प्राण पर संकट मंड़राता देख भयभीत हिरण खेत में छुपने के लिए इधर- उधर दौड़ लगाने लगा। इस दौरान समीप आए कुछ कुत्तों के नोचने से वह घायल हो गया। मवेशी चरा रहे चरवाहों की नजर जैसे ही हिरण पर पड़ी, वे उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। काफी मशक्कत के बाद हिरण को कुत्तों के चंगुल से बचाया जा सका। सूचना पर पहुंचे खोरिया पुलिस चौकी के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से हिरण को प्राथमिक विद्यालय के कमरे में सुरक्षित रखवा दिया। घोड़हवा वन चौकी के वनकर्मियों ने घायल हिरण का रतनपुर पशु चिकित्सालय में इलाज कराया। वनदारोगा रामप्रसाद ने बताया कि घायल हिरण का इलाज कराकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।