बिजली निगम की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई

महराजगंज : बिजली निगम की लापरवाही की वजह से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। शौच के लिए खेत में जा रहा यह शख्स वहां खंभे से लटक रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
घटना बरगदही बसंतनाथ गांव की है। चिन्नू बुधवार की भोर में शौच के लिए खेत की तरफ गया था। खेत में लटक रहे तार को नहीं देख पाया। इससे हाईटेंशन तार के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। सूचना पर गांव वाले मौके पर पहुंचे और चिन्नू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में दोपहर बाद इलाज के दौरान चिन्नू की मौत हो गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। घर के मुखिया की मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।