पिछले 24 घंटे में कुशीनगर में सर्वाधिक 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

न्यूज़ दबंग भारत :- महराजगंज में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को 75 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 12 स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक कोरोना के 1204 केस हो चुके हैं। अभी 663 केस सक्रिय हैं। कोरोना से स्वस्थ होने पर अब तक 531 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। संक्रमितो में आठ पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
पिछले 24 घंटे में कुशीनगर में सर्वाधिक 99 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। सीएमओ डॉ. नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि रामकोला में 20, पडरौना में 16, फाजिलनगर में 13, कसया में 11, दुदही में 9, सुकरौली में 8, नेबुआ नौरंगिया व सेवरही में 6-6, मोतीचक में 4 तथा तमकुही व कप्तानगंज में 3-3 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।