खनन माफिया दिन-रात नदी के किनारे रेत – बालू का अवैध खनन

दबंग भारत न्यूज़ :- महराजगंज : प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध बालू खनन का धंधा निचलौल और कोठीभार थाना क्षेत्र में बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया दिन-रात नदी के किनारे रेत व नालों से बालू का अवैध खनन करके मालामाल हो रहे हैं।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
रविवार को उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य के सख्त निर्देश के बाद कोठीभार व निचलौल पुलिस टीम ने दो जगहों पर छापेमारी करके तीन अवैध खनन की बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़कर सीज किया है। उपजिलाधिकारी राम सजीवन मौर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खनन माफिया नदी व नालों के किनारे से धड़ल्ले के साथ अवैध सफेद बालू का खनन कर रहे हैं। इनकी सूचना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थानों के पुलिसकर्मियों को इसे रोकने के लिए सख्त निर्देश दिया था।