वो हमारे पिता से ज्यादा गुरु थे

( पूर्व ग्राम प्रधान धर्मपुर )
दबंग भारत न्यूज़ :- हमारे पिता स्व० श्री हरी प्रसाद उर्फ हरी नेता के गुजरे लगभग साढ़े तीन वर्ष हो गये लेकिन आज भी वो हमारे दिलों में रहते हैं। आज भी उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सका लेकिन उनका आशीर्वाद और प्यार आज भी हमारे परिवार पर बना है। वो हमारे पिता से ज्यादा गुरु थे। एक तरह से कहा जाये तो हमारे राजनीतिक गुरु वही थे।
- चेयरमैन प्रतिनिधि ने कराई नगर पंचायत परतावल में स्थित कर्बला मैदान की साफ़ सफ़ाई
- केले की फसल नष्ट कर दिया जान से मारने की धमकी
- नवागत अधिशासी अधिकारी अवनीश यादव ने किया कार्यभार ग्रहण
- अवैध ढंग से पोखरी में खनन कर रही जेसीबी को पुलिस ने पकड़ा
- वार्षिक परीक्षा मेधावियों को मिला सम्मान खिले चेहरे
उन्हीं की प्रेरणा से हम लोगों की और समाज की सेवा जैसे नेक कार्य से जुड़े और आज तक जुड़े हैं। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्हीं से पता चला कि समाज की सेवा से ज्यादा संतुष्टि किसी और काम मे नही है। उन्होंने हमें जीने का एक मकसद दिया। हम पूरा प्रयास करेंगे कि उनका जो सपना था गांव के विकास का उसको पुरा करेंगे और जीवन भर लोगों के साथ जुड़कर उनके आशीर्वाद से उनकी सेवा करते रहेंगे। अन्त में अपने स्वर्गीय पिता जी को नमन करता हूँ ।