महराजगंज, भिटौली / दबंग भारत न्यूज़ – परतावल ब्लॉक के सिसवा मुन्शी चौराहे पर सिसवा मुन्शी चौराहे से जमुनिया को जोड़ने वाली तीन किलोमीटर लंबी सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण सांसद पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया l 153. 96 लाख की लागत से बने इस पक्की सड़क से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी l इस पुनीत कार्य के लिए सांसद व प्राक्कलन समिति के सभापति एवं विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के प्रति क्षेत्र वासियों ने आभार व्यक्त किया l परतावल विकासखंड के सिसवा मुंशी चौराहे पर लोकार्पण करने के उपरांत जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक को योजनाओं का लाभ युद्ध स्तर पर पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।
सबका साथ सबका विकास तथा सबक विश्वास जितने में सरकार सफल हो रही है इस दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से आस पास के लोगों को काफी सहूलियत होगी और क्षेत्र का विकास होगा। वही जिला पंचायत सदस्य राजनारायण ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोगों को भरोसा है और उत्तर प्रदेश का विकास भाजपा के हाथों में ही सुरक्षित है । वहीं क्षेत्र के मांग पर सिसवा मुंशी चौराहा से बेलवा रोड का सीसी रोड निर्माण कार्य करने का आश्वाशन भी देते हुए जेई को अवगत कराया
कार्यक्रम का संचालन अनिल यादव मंडल महामंत्री भाजपा ने किया l इस दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी काशीनाथ सिंह, ग्राम प्रधान उमा शंकर चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष शंभू शरण पटेल मंडल उपाध्यक्ष सुनील गांव सेक्टर प्रमुख पूर्णमासी यादव बूथ प्रमुख अमरनाथ पटेल ग्राम प्रधान राम जतन चौंहान तथा पूर्व भाजपा जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय, डॉक्टर अवधेश प्रजापति, संदीप प्रजापति आदि उपस्थित रहे l